Question 1 - क्या है ये योजना?
Answer - नमस्कार यह दीन दयाल जन आवास योजना है। जिसके तहत आपको किफायती दुकान दिया जाता है। जिसका आकार 312.32, 384.53, 399.95, 499.94, 475.36, 594.20, 950.73 वर्गफुट है। इसमे आप 31,000 रुपये से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसका पंजीकरण करवाने में हम आपकी सहायता कर सकते है।
Question 2 - परियोजना का स्थान क्या है?
Answer - यह कॉम्प्लेक्स सेक्टर 99A गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेस्वे के निकट स्थित हैं।
Question 3 - Possession (कब्जा) Date ?
Answer - २ साल
Question 4 - दस्तावेजीकरण प्रकिया (Documentation Process)?
Answer -
Question 5 - अगर हमारे घर में महिलाएं हैं या सीनियर सिटीजन नहीं हैं तो क्या डिस्काउंट मिलेगा?
Answer - डिस्काउंट सिर्फ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर बुकिंग करने पर ही मिलेगा।
Question 6 - प्रत्येक मंजिल पर आकार क्या हैं?
Answer -312.32, 384.53, 399.95, 499.94, 475.36, 594.20, 950.73 वर्ग फुट और उसके एकाधिक (Multiples) में ले सकते हैं |
Question 7 - पंजीकरण और आवंटन की प्रक्रिया क्या है?
Answer - सर हमारा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है और आपने देखा है जैसा आपको विज्ञापन में दिख रहा है क्यूआर कोड और वेबसाइट लिंक (QR CODE & Website Link) दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं अगर आप चाहें तो हम आपके रजिस्ट्रेशन में आपकी मदद कर सकते हैं।
Question 8 - आप ड्रॉ कब निकालने जा रहे हैं?
Answer - इसका ड्रॉ 7 सितम्बर 2024 के बीच किया जायेगा।
Question 9 - क्या आप रहेजा या दीन दयाल जन आवास योजना से हैं?
Answer- मैं दीन दयाल जन आवास योजना पंजीकरण डेस्क से हूँ । अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट ऑफिस पर टीम से संपर्क करें।
Question 10 - यदि आवंटन नहीं हुआ तो रिफंड की प्रक्रिया क्या है और रिफंड का समय क्या है?
Answer - जिस खाते से आपने भुगतान किया है, उसी खाते से आवंटन के 30 दिन में पैसे रिफंड हो जाएंगे।
Question 11 -निर्माण चरण (Construction Stage) क्या है?
Answer - निर्माण कार्य प्रगति पर है और अगले एक साल में इसे पुरा कर लिया जायेगा।
Question 12 - क्या हम ऑफ़लाइन पंजीकरण कर सकते हैं?
Answer - पंजीकरण ऑनलाइन ही है अगर आपको खुद से पंजीकरण करने में कठिनाई आ रही है तो हमारे साईट ऑफिस पर हमारे प्रतिनिधि की सहायता से ओनलाईन पंजीकरण कर सकते है।
Question 13 - आवंटन के बाद भुगतान योजना (payment plan) क्या है?
Answer - इसका भुगतान योजना (payment plan) कंस्ट्रक्शन लिंकड पैमेंट प्लान एवं डाउन पेमेंट प्लान के अंतर्गत है, इसका उल्लेख विज्ञापन में भी किया गया है।
Question 14 - क्या हम पंजीकरण के बाद यूनिट बदल सकते हैं?
Answer - हाँ, उपलब्धता पर निर्भर करता है।
Question 15 -क्या मैं 312.32, 384.53, 399.95, 499.94, 475.36, 594.20, 950.73 वर्ग फुट जगह में अपनी दुकान खोल पाऊंगा?
Answer - हाँ।
Question 16 -यह कितने मंजिल की इमारत है।
Answer -यह इमारत ग्राउंड के अलावा चार मंजिला है।
Question 17 - क्या इसमें पार्किंग की सुविधा है।
Answer - जी हाँ है ।
Question 18 - दुकान में लोडिंग कितना है।
Answer - लोडिंग HRERA मानदंड के तहत है अधिक जानकारी के लिए बेबसाईट (www.ddjayshops.com) पे संपर्क करे
Question 19 - दुकान का माप (dimension) क्या है।
Answer - दुकान का माप (Dimension) 3 x 6.80 sqmtr, 3.90 x 6.80 sqmtr है।
Question 20 -क्या इसमे बैंक लोन की सुविधा है?br>
Answer - इसमें बैंक लोन की सुविधा कब्ज़ा मिलने के बाद है।
Question 21 - क्या इसका सुनिश्चित रिटर्न (Assured Return) है?
Answer -नहीं।
Question 22 - क्या मैं ये किसी ब्रोकर या एजेंट के द्वारा खरीद सकता हूं?
Answer - नहीं।
Question 23 - अगर मेरा नाम ड्रा में आ जाता है और उसके बाद भी मैं अपना आवेदन वापस लेना चाहता हूं/ चाहती हूँ तो क्या मेरी पंजीकरण राशि रिफंडेबल होगी?
Answer - हां, अगर आप ड्रॉ निकलने से पहले ई-मेल डाल देते हैं तो आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा। ड्रा निकालने के बाद रिफंड नहीं होगा।
Question 24 - क्या इस इमारत में लिफ्ट, सीढ़िया और शौचालय की सुविधा है?
Answer - हाँ।
Question 25 - क्या ये पंजीकरण का पैसा रिफंडेबल है
Answer - जी हाँ अगर आपका नाम ड्रा में नहीं आता है और हम अगर हम आपको आवंटन करने में असमर्थ रहते है तो इस स्तिथि में आपकी पंजीकरण राशि वापस करदी जाएगी अन्यथा वापस नहीं होगी